22 की बिसात : 9 जिलों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग , आज चौथे फेज का थमेगा चुनावी शोर

2022-02-21 34

लखनऊ: यूपी में तीन चरणों के मतदान (Voting) हो चुके हैं.और आज शाम को 6 बजने के साथ ही चौथे चरण (Fourth Phase) का चुनाव प्रचार भी थम जायेगा. चौथे चरण में 9 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. ये 9 जिले पीलीभीत (Pilibhit) , लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri), सीतापुर (Sitapur), हरदोई (Hardoi), लखनऊ (Lucknow), उन्नाव (Unnao), रायबरेली (Raebareli), फतेहपुर (Fatehpur), बांदा (Banda) हैं.
 

Videos similaires