Weather Report : आनासागर मैं तेज हवाओं के साथ उठी लहरें ... देखें वीडियो

2022-02-20 128

तेज हवा संग उड़ी धूल, धूप में तीखापन
अजमेर. मौसम के मिजाज रविवार को बदले नजर आए। सुबह से तेज हवा संग धूल उड़ी। धूप और गर्माहट ने लोगों को परेशान किया। न्यूनतम तापमान उछलकर 13.0 डिग्री पर पहुंच गया। पिछले तीन-चार दिन में पारे में 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो गई है।