शो लॉक अप की तुलना बिग बॉस से किए जाने पर बोली Kangana Ranaut

2022-02-19 5

हमेशा अपने बयानो के चलते सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut)अब ओटीटी डेब्यू को लेकर खबरों में हैं. जल्द ही उनका शो फैंस को एंटरटेन करने वाला है.  शो  लॉक अप (Lock Up)की तुलना भाईजान के शो बिग बॉस से की जा रही है.  जिसको कंगना जज करती दिखेंगी. लेकिन इस शो में सदस्यों को घर के बजाय जेल में रहना होगा. और अपने सिक्रेट अपनी पोल खुद खोलनी होगी. शो  लॉक अप में खुद निकलने से बचाने के लिए खुलेआम अपना राज सामने लाना होगा. 
#KanganaRanautNewShow #LockUp #KaranJohar #SalmanKhan #BB #KanganaRanautLatestNews

Videos similaires