Many times, if you are suffering from thyroid, then you start having problems like burning and swelling in your eyes. Many people ignore it as a common problem, but this problem can increase and your eyesight can also be affected. Actually, eye problem in thyroid can happen in both the situations. You can also have this problem in hypothyroidism and hyperthyroidism. In hyperthyroidism, this problem can get worse and the eyes appear outward and the muscles can become swollen.
कई बार थायराइड से ग्रसित होने पर आपकी आंखों में जलन और सूजन जैसी समस्या होने लगती है। कई लोग इसे आम परेशानी समझकर इग्नोर कर देते है लेकिन ये समस्या बढ़ सकती है और आपकी आंखों की रोशनी भी प्रभावित हो सकती है। दरअसल थायराइड में आंखों की समस्या दोनों ही स्थितियों में हो सकती है। आपको यह परेशानी हाइपोथायरायडिज्म और हाइपोथायरायडिज्म में भी हो सकता है। हाइपरथायरायडिज्म में ये समस्या और बढ़ सकती है और आंखें बाहर की ओर निकली हुई दिखाई देती है और मसल्स में सूजन आ सकती है।
#Thyroid