Ahmedabad Blast Case: 38 को सजा ए मौत, एक ही केस में अब तक नहीं हुई इतने लोगों को फांसी

2022-02-18 1,151

26 जुलाई साल 2008 को अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले (Ahmedabad Serial Blast Case) में लगभग 14 साल बाद आरोपियों के सजा का ऐलान हुआ है.... शुक्रवार यानी 18 फरवरी 2022 को 49 दोषियों में से 38 को फांसी की सजा का ऐलान कर दिया गया.... जबकि सेशंस कोर्ट ने 11 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई... यानी इन्हें मृत्यु तक जेल में रहना पड़ेगा... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला और किन - किन धाराओं में इन्हें सजा दी गई है....