Highway robbers हाईवे के लुटेरों को सीसी कैमरों ने पहुंचाया जेल

2022-02-18 4

Highway robbers were jailed by CC cameras मंगरोप थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व हाईवे पर निजी फायनेस कंपनी के कलेक्सन कर्मी से ढाई लाख रुपए की लूट की वारदात में लिप्त गिरोह का पुलिस ने गुरुवार को राजफाश किया। पुलिस ने प्रकरण में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।