वाराणसी, 17 फरवरी। यूपी में विधानसभा का चुनाव चल रहा है। इसमें पार्टियां अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़वाने के लिए टिकट दे भी रही है और काट भी रही है। इसी कड़ी में अब जबकि वाराणसी में सातवें चरण में मतदान होना है तो समाजवादी पार्टी ने शहर के उत्तरी विधानसभा से कारोबारी और पूर्व सपा नेता अशफाक अहमद डब्लू को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। लेकिन इस टिकट की लड़ाई में पिछड़ने पर सपा के ही पूर्व विधायक फूट- फूट कर रोये। हालांकि उन्होंने अपने आंसू छिपाने के लिए चश्मा पहना था लेकिन बोलते-बोलते भी रोते हुए अपने लोगों से अपील की। उनकी आंखों से इतने आंसू निकले कि रुमाल आंखों पर रखना पड़ा। सपा के नेता के रोने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।