भोपाल. प्रदेश में पढ़े-लिखे बेरोजगार (unemployed) युवाओं को रोजगार मेला (rojagaar mela) लगाकर बड़े पैमाने पर जॉब (job) उपलब्ध कराने के दावे किए जा रहे हैं। इसके लिए 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) के अवसर पर सभी 52 जिलों में रोजगार मेले लगाए गए। द सूत्र (The sootr) ने एक महीने बाद इन रोजगार मेलों की हकीकत का पता लगाने के लिए भोपाल (Bhopal) सहित पांच जिलों की पड़ताल की तो आंखें खोल देने वाली सच्चाई सामने आई। भिंड (Bhind) में जिन 5 युवाओं को नौकरी दिलाने का दावा किया गया है उन्हें रोजगार मेले की जानकारी ही नहीं है। इनमें से दो तो अब तक बेरोजगार हैं। भोपाल में रोजगार के लिए 1100 युवाओं में से सिर्फ 3 को ही जॉब ऑफर हुआ है। जबकि इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर में रोजगार मेला के नोडल अधिकारी एक महीने बाद भी यह जानकारी देने में असमर्थ हैं कि उनके जिले में कुल कितने युवाओं को रोजगार मिला। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा है कि हर महीने रोजगार दिवस का आयोजन करके एक लाख लोगों को रोजगार देंगे।