Bappi Lahiri Last Rites में बेटी बेटे का रो रो कर बुरा हाल Full Video Viral । Boldsky

2022-02-17 234

80 और 90 के दशक में भारतीय सिनेमा में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का कई स्वास्थ्य समस्याओं के बाद मंगलवार रात 11:40 बजे के आसपास निधन हो गया। उनकी उम्र महज 69 थी। अस्पताल के निदेशक डॉ दीपक नामजोशी द्वारा दिए बयान के मुताबिक, "लाहिड़ी को एक महीने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को उनके घर बुलाया। उन्हें अस्पताल लाया गया। उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं, जिसकी वजह से उनका निधन हुआ। वीडियो में बप्पी लाहिरी की अंतिम यात्रा शुरु हो गई है जिसमें उनके बेटे और बेटी का रो रो कर बुरा हाल दिखा ।

Singer-composer Bappi Lahiri, who popularized disco music in Indian cinema in the 80s and 90s, passed away around 11:40 pm on Tuesday after several health problems. His age was only 69. According to a statement given by Dr. Deepak Namjoshi, the director of the hospital, "Lahiri was admitted to the hospital for a month and was discharged on Monday. But on Tuesday, his health deteriorated and his family sent a doctor to see him. Called home. He was brought to the hospital. He had many health problems, due to which he died. The video shows Bappi Lahiri's last journey in which his son and daughter are seen crying in bad condition.

#BappiLahiri #BappiLahiriAntimYatra #BappiLastRites