टेंडर में नाकों पर नॉनवेज खाने से रोक की शर्त पर विवाद

2022-02-15 6

कलक्टर के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा
टोंक. टोंक शहर से गुजरने वाले बजरी और पत्थर भरे वाहनों से नगर परिषद की ओर से प्रवेश कर वसूलने को लेकर जारी टेंडर में नाकों पर कर्मियों को नॉनवेज खाने से रोक की शर्त पर विवाद गहरा गया है।