पंचकूला। फोन करने पर पुलिस आएगी कि नहीं, यह देखने के लिए नशे में धुत एक व्यक्ति ने रात को इमरजेंसी नंबर-112 डायल कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस की वैन उसके पाच पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने उससे वजह जानने की कोशिश की, तो वह सकपका गया। पुलिसकर्मियों ने कहा कि, क्या तुमने बुलाया हमें, तो उसने कहा कि, हां मैंने ही फोन किया। पुलिसकर्मी ने पूछा कि क्या तुमने शराब पी रखी है? इस पर उसने कहा कि, "मैंने बीयर की बोतल पीई।"