नीमच. यहां के पीजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे एक कश्मीरी स्टूडेंट्स ने शर्मनाक करतूत की है। एक तरफ पूरा देश पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवानों के बलिदान को याद कर रहा था। तब नीमच के शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में पढ़ने वाले कश्मीरी युवक ने आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर शहादत का अपमान किया। मामला 14 फरवरी का है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।