राजमार्ग पर अंसतुलित होकर पलटा पार्सल ट्रक बना आग का गोला

2022-02-15 6

अजमेर. कायड़ विश्राम स्थली तिराहे के सामने मंंगलवार सुबह तेज रफ्तार पार्सल ट्रक अचानक सामने आई गाय को बचाने के फेर में असंंतुलित होकर पलट गया। डिवाइडर से टकराने के बाद पलटे ट्रक के डीजल टैंक में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया। गनीमत रही कि एस्कोर्ट के ल