ग्वालियर. यहां के भितरवार में एक 400 साल पुराने मंदिर का जीर्णीद्धार किया जा रहा है। मंदिर देखरेख के अभाव में सालों से वीरान पड़ा हुआ था। धरोहर को सहेजने के लिए गांव का मैथिल ब्राह्मण समाज सामने आगे आया। मंदिर के जीर्णाद्धार के लिए भक्तों ने चंदा इकठ्ठा किया। जिसके बाद मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।