The pair of Ejaz Khan and Pavitra Punia, who were seen in Bigg Boss 14, are in the headlines every day. During the show itself, both of them had expressed their love for each other and after the end of Bigg Boss, their love continued to grow. Pavitra Punia and Ejaz Khan have been seen together during an event on the special occasion of Valentine's Day. Along with this, a cute video of her is also going viral on social media.
बिग बॉस 14 में नजर आ चुके एजाज खान और पवित्रा पुनिया की जोड़ी आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है। शो के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया था और बिग बॉस खत्म हो जाने के बाद तो जैसे इनका प्यार परवान ही चढ़ता रहा है। वैलेंटाइन डे के खास मौके पर पवित्रा पुनिया और एजाज खान एक इवेंट के दौरान साथ नजर आए हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर इनका एक क्यूट वीडियो भी वायरल हो रहा है
#PavitraPunia #EijazKhan