देहरादून, 13 फरवरी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर वोटरों के बीच रुपए बांटने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर धामी का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो कथित तौर पर लोगों के बीच रुपए बांट रहे हैं। आप ने इसको लेकर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।