City Council's budget of 247.28 crores passed

2022-02-13 13

भीलवाड़ा . नगर परिषद का आगामी वर्ष 2022-2023 के लिए 247 करोड़ 28 लाख 71 हजार रुपए का बजट सभापति राकेश पाठक की अध्यक्षता में महज चालीस मिनट में पारित हो गया। सभापति ने बजट के आंकड़े प्रस्तुत किए। बैठक में विधायक वि_लशंकर अवस्थी, आयुक्त दुर्गाकुमारी, उपसभापति रामलाल योगी मंचासीन थे