Sameera Reddy अब फिटनेस के लिए हुई गंभीर, 92 किलो वजन से घटाया 11 किलो वजन

2022-02-13 3

हिंदी से लेकर तमिल, तेलुगू फिल्मों तक अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाने वाली समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं. जो उनके फैंस को काफी पसंद आती हैं. इस बीच हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा शेयर किया है. जिसे देखकर और जानकर हर कोई हैरान है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक्ट्रेस (Sameera Reddy) ने अपनी बिफोर और आफ्टर फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में बताया है कि एक समय पर वो 92 किलो की हो गई थी. इसके अलावा उन्होंने अपने वजन से जुड़ी कई बातें बताई हैं.
#SameeraReddy #SameeraReddyWeightLoss #SameeraWeightLossJourney #SameeraReddyUpcomingMovies #SameeraReddyInstagram #FattySameeraReddy