UP Election 2022 : PM Modi का Akhilesh Yadav पर तीखा वार, कहा- हमने किया गुंडों और माफियाओं का इलाज

2022-02-13 17

प्रधानमंत्री ने प्रथम चरण के मतदान पर कहा कि लोगों ने बड़ी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए और प्रदेश के विकास के लिए कमल को वोट दिया है। विशेष रूप से माताओं, बहनों ने जमकर मतदान किया। रुझान बता रहे हैं कि पहले चरण में हर जगह भाजपा का परचम लहरा रहा है।
#UPAssemblyElections2022 #PmModi #PMModiRally #Upelections2022