गुना में जन शिक्षण संस्थान की APO कमीशन लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

2022-02-12 25

प्रधानमंत्री कौशल विकास निगम गुना की महिला एपीओ को पुलिस ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। महिला APO स्वयंसेवी संस्था जन शिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक से कमीशन की ले रही थी। शिकायत मिलने के बाद कैंट थाना पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकडऩे के लिए ट्रेनर को पैसे लेकर उसके घर भेजा था। जैसे ही ट्रेनर पैसे देकर बाहर आई, वैसे ही पुलिस ने तत्काल उसके घर के अंदर प्रवेश कर उसे पैसों सहित पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने एपीओ को गिरफ्तार कर जनशिक्षण केंद्र को सील कर दिया है।

Videos similaires