पांच किलो राशन दे देने से क्या जिंदगी कट जाएगी? भाजपा प्रत्याशी नहीं दे सके महिला के सवाल का जवाब

2022-02-12 504

फतेहपुर, 12 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का दावा कर रही सत्ताधारी भाजपा के प्रत्याशी वोट मांगने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं जहां उनको लोगों के रोष का सामना भी करना पड़ रहा है। योगी सरकार और भाजपा के नेता लगातार इस बात को दोहराते रहे हैं कि प्रदेश में गरीब जनता को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। लेकिन इसी मुद्दे पर योगी सरकार में जेल राज्यमंत्री और फतेहपुर क्षेत्र की बिंदकी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे जय कुमार जैकी को जनसंपर्क के दौरान एक महिला ने अपने सवालों से घेर लिया। जब महिला सवाल कर रही थी तो मंत्री को कुछ कहते नहीं बन रहा था। महिला ने जय कुमार जैकी के सामने पूछा कि पांच किलो राशन दे देने से क्या जिंदगी कट जाएगी मेरी?

Videos similaires