आधुनिक मशीनों से होगी जयपुर की सफाई, प्रयोग सफल हुआ तो दूसरे शहरों के लिए भी आएंगी मशीनें: धारीवाल
2022-02-12
25
हैरिटेज नगर निगम की मुख्य सड़कों को माउंटेन स्वीपर से साफ किया जाएगा। शनिवार को आधुनिक माउंटेन स्वीपर को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने अपने आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।