आमिर - किरण से लेकर फरहान - शिवानी तक, किन हस्तियों ने की है अलग धर्म में शादी?

2022-02-12 159

भाग मिल्खा भाग फेम फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिवानी दांडेकर के साथ 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों काफी पहले से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ये एक इंटर रिलीजन शादी होगी।

बॉलीवुड जगत में ये कोई पहला रिश्ता नहीं है जहां हस्तियों ने धर्म की दीवार से परे शादी की हो। इसके पहले किन हस्तियों ने की है अलग धर्म में शादी और कैसा रहा उनका रिश्ता जानेंगे इस खास पेशकश में

Videos similaires