एक ऐसी सरकारी स्कीम जिसमें बेहतर ब्याज के साथ टैक्स पर भी छूट, जानें कैसे उठाएं इसका फायदा

2022-02-11 7

अगर आप आने वाले दिनों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो #PostOffice की सेविंग्स स्कीम्स में कर सकते हैं। इन स्कीम्स में आपको अच्छा रिटर्न तो मिलता ही है. साथ में, इसमें निवेश किया गया पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहता है। पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में बेहद कम राशि से निवेश शुरू किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में #NationalSavingCertificate भी शामिल है। जानिए इस स्कीम के बारे में
#SavingsScheme #Tax

Videos similaires