Sindh, Balochistan में अल्पसंख्यक उत्पीड़न पर खामोश मलाला और मरियम को Owaisi ने लगाई लताड़

2022-02-10 4,262

Double Standards of Malala and Maryam: एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पाकिस्तान की राजनेता मरियम नवाज (Maryam Nawaz) और मलाला युसुफजई (Malala Yousafzai) को भारत के अंदरूनी मामलों से दूर रहने और पाकिस्तान की चिंता करने की नसीहत दी है। दरअसल इन दोनों ने कर्नाटक हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Controversy) पर अपनी चिंता जाहिर की थी। मगर सिंध (Sindh) में राजपूत लड़कियों से बलात्कार का मामला हो या फिर अल्पसंख्यकों के जबरन धर्म परिवर्तन कराने का। मानवाधिकार की हिमायती मलाला और भारतीय अल्पसंख्यकों की खैरख्वाह बनने वाली मरियम ने कभी भी अपने मुल्क के गिरेबान में झांकना और उस पर बयान देना जरूरी नहीं समझा है।