PANNA में खुली किस्मत, निकला 25 लाख का हीरा I HEERAI DIMOND MINE I

2022-02-10 18

पन्ना. मध्य प्रदेश का पन्ना जिला दुनिया भर में हीरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर नोएडा (Panna) के रहने वाले राणा प्रताप सिंह (rana pratap singh) को एक हीरा (diamond) मिला है। ये हीरा 4.57 कैरेट का है। इसकी कीमत बेशकीमती बताई जा रही है। यह हीरा पन्ना की भरका उथली खदान (quarry) से मिला है। इसे राणा प्रताप सिंह के द्वारा पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है। यह हीरा 22 फरवरी को आयोजित होने वाली हीरा नीलामी में रखा जाएगा।

Videos similaires