सजा सुन चौक गए अभियुक्त, अदालत ने क्या सुनाई सजा

2022-02-10 34

विशिष्ठ न्यायालय (एनडीपीएस मामलात) ने मादक पदार्थ तस्करी के दो साल पुराने मामले में बुधवार को जोधपुर जिले के दो जनों को दोषी मानते हुए दस-दस साल की सजा सुनाई। दोनों पर एक-एक लाख रुपए जुर्माना किया गया।