भिंड में EOW की रेड, पंचायत सचिव का वेतन 26 हजार; मालिक निकला 2 करोड़ का

2022-02-09 32

ग्वालियर. ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) के घर पर छापेमारी (Raid) की है। ग्वालियर (Gwalior) के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (Economic Offenses Cell) ने भिंड (Bhind) जिले के पंचायत सचिव के ठिकानों पर छापा मारा है। ये छापा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की आशंका में मारा गया है। जांच अभी जारी है। इस दौरान अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार रोशन सिंह गुर्जर पंचायत सचिव एचया पिपरोली के दो ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। 

Videos similaires