कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर पलटवार किया है... उन्होंने ने कहा कि सदन में जो सवाल किए गए उसका जवाब तो वह नहीं दिए.….वह केवल कांग्रेस के बारे में बोलते रहे .... मुझे लगता है वह कांग्रेस के सच बोलने से डरते हैं..... रही बात हमारे दादा जी की तो... उन्होंने क्या किया है देश के लिए सबको पता है... मुझे किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है....