सोने की पांच चैन, 18 मोबाइल, दो पहिया चार वाहन, कार सहित हजारों रुपए नकदी बरामद
2022-02-08 19
मोबाइल और चैन स्नेचिंग करने वाले दो गिरोह के पांच बदमाशों को विद्याधर नगर और सुभाष चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने सोने की पांच चैन, 18 मोबाइल, दोपहिया चार वाहन, कार सहित 26 हजार रुपए नकदी बरामद की है।