यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों प्रचार जोरों पर है.. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर पहुंचे..... रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधा... सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि... बीजेपी की डबल इंजन सरकार आपके लिए काम कर रही है.....जो संकट में साथी नहीं वह अवसरवादी है.... पिछली सरकार में पश्चिमी यूपी की पहचान दंगा, कर्फ्यू और पलायन से होती थी।