बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रवीना टंडन (Raveena Tandon) पहले की तरह ही आज भी अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरती हैं. जिन पर उनके फैंस जान लूटाते हैं. इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस 'सा रे गा मा पा' (Sa Re Ga Ma Pa) के मंच पर पहुंची थी. जहां उन्होंने खूब मस्ती की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर के दौरान का एक बड़ा खुलासा किया. जब उन्होंने अपने को-स्टार आमिर खान के साथ बदला लिया था. इस दौरान के उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं.
#RaveenaTandon #RaveenaTandonInstagram #RaveenaTandonUpcomingMovies #RaveenaTandonPrankWithAamir #AamirKhan #RaveenaTandonSaregamapa #SaregamapaLatestEpisode #AndazApnaApna #AndazApnaApnaStarcast