समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार यानी 6 फरवरी को आगरा में कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनती है तो वह आलू प्रोसेसिंग यूनिट लगवाएंगे... उन्होंने आलू से शराब बनाने के लिए वोडका प्लांट लगवाने का भी वादा किया....अखिलेश यहां सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे थे....इस दौरान उन्होंने कहा.. ''यह एग्रीकल्चर के प्रोफेसर हैं। ये जो एग्रीकल्चर वाले प्रोफेसर हैं, इन्हें विधायक बनाओ। आलू के प्रोसेसिंग यूनिट लगाना हो, चाहे हमें वोडका का प्लांट लगवाना पड़े, वह हम इनसे लगवाने का काम करेंगे।''