School Reopening: कल से खुल रहे हैं 8वीं से ऊपर के स्कूल। Top 10 News। Schools And Colleges Reopen

2022-02-06 21

School Reopening: कल से खुल रहे हैं 8वीं से ऊपर के स्कूल। Top 10 News। Schools And Colleges Reopen
#SchoolReopening #CollegesReopen #TopNews
कोरोना महामारी के प्रकोप की रफ्तार के धीमे पड़ते ही देश के विभिन्न राज्यों में स्कूलों का खुलना जारी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य में स्कूलों को कल सोमवार से खोलने की अनुमति दे दी है। राज्य के मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस आदेश में कहा गया है कि सोमवार 7 फरवरी, 2022 से राज्य में आठवीं से ऊपर के स्कूल और उच्च शिक्षण संस्थानों को खोल दिया जाएगा। आठवीं तक के स्कूलों को खोलने का फैसला आगे लिया जाएगा।

Videos similaires