In the politics of UP, Mulayam Singh Yadav's younger daughter-in-law Aparna Yadav has been accused in such a way that she has got the benefit of being Mulayam Singh Yadav's daughter-in-law in politics. However, Aparna does not agree with such things at all. In an interview given to a private TV channel, Aparna Yadav was asked that you are married in a political family. That is why you have come into politics.In response to this question, Aparna Yadav said that I have been very interested in social work. I was associated with social service from a very young age. Aparna revealed during this interview that her father-in-law Mulayam Singh Yadav once said himself It was that you are associated with social work, contest elections even once. Aparna Yadav was asked whether you can win the election due to being the daughter-in-law of Mulayam Singh Yadav.In response to this question, she said that there are so many people in the society who talk like this. Aparna Yadav said that even today there are such people in the society who do not want women to progress.
यूपी की सियासत में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव पर इस तरीके के आरोप लगते आए हैं कि उन्हें राजनीति में मुलायम सिंह यादव की बहू होने का फायदा मिला है.हालांकि अपर्णा ऐसी बातों से बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखती हैं. एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में अपर्णा यादव से सवाल किया गया था कि पॉलिटिकल फैमिली में आपकी शादी हुई है.इसी कारण से आप राजनीति में आई हैं.इस सवाल के जवाब में अपर्णा यादव ने कहा कि मेरी सामाजिक कार्यों में खासी रुचि रही है.मेरा बहुत कम उम्र से समाज सेवा से जुड़ा हो गया था.अपर्णा ने इस साक्षात्कार के दौरान खुलासा किया उनके ससुर मुलायम सिंह यादव ने एक बार खुद कहा था कि तुम सामाजिक कार्यों से जुड़ाव रखती हो एक बार चुनाव भी लड़ो.अपर्णा यादव से सवाल किया गया कि क्या आप मुलायम सिंह यादव की बहू होने के कारण चुनाव जीत सकती हैं.इस सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि समाज में इतने सारे लोग हैं जो इस तरह की बातें करते हैं.अपर्णा यादव ने कहा कि समाज में आज भी इस तरह के लोग है जो महिलाओं को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते हैं.उसमें राजनीतिक क्षेत्र भी शामिल है.
#UPelection2022 #AparnaYadav #oneindiahindi
UP election 2022, Mulayam Singh Yadav Daughter In Law Aparna Yadav, BJP Leader Aparna Yadav When Clarifies That How She Came In Politics, Aparna Yadav family, Aparna Yadav vs akhilesh yadav, Aparna Yadav vs dimple yadav, मुलायम सिंह की बहू होने से जीत सकती हैं चुनाव इस पर अपर्णा यादव ने क्या कहा, मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव, मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज