UP election 2022 : क्या Etah assembly seat पर इस बार सपा का प्लान कामयाब होगा ? | वनइंडिया हिंदी

2022-02-06 464

Etah assembly seat is considered to be very important in the politics of Uttar Pradesh. Here in the third phase polling will be held on 20 February. There is a middle contest. The candidates and their parties have put their whole life in the election campaign here. Along with the door to door campaign, efforts are being made to reach as many voters as possible in digital mode.

एटा विधानसभा सीट को उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.यहां तीसरे फेज में 20 फरवरी को मतदान होगा.इस बार यहां कांग्रेस की गुंजन म‍िश्रा, बीजेपी के विपिन वर्मा डेविड, सपा के जुगेंद्र सिंह यादव और बीएसपी के अजय यादव के बीच मुकाबला है.उम्मीदवारों ने और उनकी पार्टियों ने यहां चुनाव प्रचार में पूरी जी-जान लगा रखी है.डोर टू डोर कैंपेन के साथ ही डिजिटल मोड में वोटर्स तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

#UPelection2022 #Etahassemblyseat #oneindiahindi

UP election 2022, Etah assembly seat, election in Etah , bjp candidate in Etah , SP candidate in Etah , congress candidate in Etah , यूपी चुनाव 2022, एटा विधानसभा सीट, एटा में बीजेपी उम्मीदवार विपिन वर्मा डेविड, एटा में कांग्रेस उम्मीदवार गुंजन म‍िश्रा, एटा में बीएसपी उम्मीदवार अजय यादव, एटा में सपा उम्मीदवार जुगेंद्र सिंह यादव, एटा विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला, oneindia hindi, oneindia hindi news,

Videos similaires