फिल्म Pakeezah से जुड़े हुए Meena Kumari के अनसुलझे रहस्य, 14 साल लग गए थे फिल्म को पूरे होने में

2022-02-06 3

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी (Meena Kumari)को लेकर कई सारे किस्से हैं. लेकिन उनकी फिल्म 'पाकीजा' (Pakeezah) को लेकर भी कम किस्से नहीं हैं. कुछ बातें हैं, जिससे शायद कुछ लोग अंजान होंगे. किसी को भी इस बात की खबर नहीं होगी. तो आज हम उन्हीं कुछ बातों को आपके सामने रखेंगे. फिल्म की रिलीज को लंबे अरसे हो गए हैं. कहा जाए तो 50 साल से भी ज्यादा वक्त हो गया था.
#MeenaKumari #KamalAmrohi #Dharmendra #SunilDutt #Nargis #Pakeezah