हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लता मंगेशकर की आवाज का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। छोटी उम्र से लता ने संगीत को अपना जीवन बना लिया था। उनकी आवाज लोगों को प्यार का एहसास कराती है, तो कभी आंखों में आंसू लाती है। आज भी सुरों की मल्लिका का मुकाबला कोई सिंगर नहीं कर पाया है।...आज हम लता मंगेशकर से जुड़ा ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जब उन्हें 33 साल की उम्र में जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी। तीन महीनों तक लता सिर्फ अपने बिस्तर पर ही रहीं। इतना ही नहीं उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वह जानती हैं कि उन्हें किसने जहर देकर मारने की कोशिश की थी। चलिए जानते हैं लता मंगेशकर की जिंदगी से जुड़ा ये अनसुना किस्सा।
#LataMangeshkarPassesAway #LataMangeshkardies #LataMangeshkar