कोरोनाकाल में वर्क फ़्रॉम होम (Work from home) के बढ़ते चलन के दौर में यह दिक्कत लोगों में और भी बढ़ती जा रही है. उसके बाद जब आप अक्सर स्नैक्स( snacks) या मैदे से बनी कोई भी चीज़ खाते हैं तब आपको ऐसी समस्या देखने को मिल जाती है. इसलिये जरूरी यह है कि अगर आप देर तक बैठे रहते हुये कोई काम करना है तो उन चीजों का सेवन करें जो पोषण भी पूरा दें और आसानी से पच भी जायें. ताकि हम पेट या पाचन-तंत्र( Digestion) से संबंधित समस्याओं से बचे रह सकें. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो चीज़ें.
#newsnationtv #stomachproblem #health