Riteish Deshmukh की अपकमिंग मूवी का पोस्टर रिलीज, बेबी बंप में दिखे एक्टर

2022-02-05 1

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) को आपने अब तक कई कॉमेडी फिल्मों में देखा है. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है. हमेशा की तरह एक बार फिर रितेश एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'मिस्टर मम्मी' (Mister Mummy) में नज़र आने वाली हैं. लेकिन ये फिल्म सबसे अलग होने वाली है. इस फिल्म को अलग बनाता है इसका कॉन्सेप्ट. जिसमें रितेश यानी एक आदमी को किसी प्रेग्नेंट लेडी की तरह बेबी बंप में दिखाया गया है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं.
#RiteishDeshmukh #GeneliaDeshmukh #GeneliaDeshmukhInstagram #GeneliaDeshmukhUpcomingMovies #GeneliaDeshmukhMisterMummy #RiteishDeshmukhInstagram #RiteishDeshmukhUpcomingMovies #RiteishDeshmukhMisterMummy