Bhopal झील की हालत हो गई बदतर, ये कैसा झील का संरक्षण

2022-02-05 5

राजधानी भोपाल को 'सिटी ऑफ लेक्स' के नाम से जाना जाता है. मगर अब भोपाल की इसी पहचान पर खतरा है. यहां के तालाब धीरे-धीरे नालों में तब्दील होते जा रहे हैं. इनका गला घुट रहा है मगर किसी को परवाह नहीं. जानिए आखिर कौन हैं जिम्मेदार दम तोड़ते झील और तालाबों के लिए? 
#Bhopallake #MadhyaPradeshNews #CMShivrajsingh