CM Yogi Nomination: CM Yogiआज करेंगे पर्चा दाखिल, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है UP के CM. 2017 के हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति का मूल्य 95,98,053.41 रुपये थी। 2014 में सीएम की संपत्ति 72,17,674.14 रुपये थी। इस तरह तीन साल में सीएम की संपत्ति में 32% बढ़ोतरी हुई थी। 2017 के हलफनामे के अनुसार, योगी के पास एक 20 ग्राम की कीमत 49,000 रुपये के कान के कुंडल और एक 10 ग्राम वजन की सोने की चेन (रुद्राक्ष माला के साथ) थी। अब देखना होगा कि सीएम जब शुक्रवार को हलफनामा दाखिल करते हैं तो उसमें उनकी संपत्ति कितनी होती है।
#UPElection2022 #CMYogiAdityanath #CMYogiNomination #Amitshah #BJP