चने की हरी पत्तियां खाने से दूर होती है कमजोरी, इन बीमारियों के लिए है रामबाण । Boldsky

2022-02-03 11

सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटिशियन रुजुता दिवेकरने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पारम्परिक रेसिपी के बारे में बात की। यह एक प्रकार की चटनी है जिसे चने की ताजी पत्तियों से तैयार किया जाता है। रुजुता दिवेकर जो भारतीयों को हमेशा से अपने पारम्परिक और स्थानीय फूड के सेवन के लिए प्रोत्साहित करती रही हैं, उन्होंने अपनी पोस्ट में इस ट्रेडिशनल रेसिपी की खूबियां गिनायी और साथ ही बताया कि क्यों सर्दियों में चने की पत्तियों का सेवन सेहत के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।

Celebrity Nutritionist and Dietitian Rujuta Diwekar recently took to her Instagram page to talk about a traditional recipe. It is a type of chutney prepared from fresh leaves of gram. Rujuta Diwekar who has always been encouraging Indians to consume their traditional and local food, in her post, enumerated the merits of this traditional recipe and also explained why consuming gram leaves in winter proves beneficial for health. could.


#ChickpeasLeaves




Videos similaires