Coughing with blood is a serious problem, do not take it lightly. There can be many reasons behind bleeding with mucus. This symptom indicates diseases related to stomach or lungs. Due to continuous coughing, there is pressure on the upper part of the windpipe and blood comes out due to bursting of blood vessels. If more than a few teaspoons of blood comes out, you should seek medical help immediately. Only the doctor can tell you the exact cause and treatment of this problem.
बलगम के साथ खून आना एक गंभीर समस्या है इसे हल्के में न लें। बलगम के साथ खूून आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। ये लक्षण पेट या फेफड़े से जुड़े रोगों की तरफ संकेत करता है। लगातार खांसी आने के कारण सांस की नली के ऊपरी भाग पर दबाव पड़ता है और ब्लड वैसल्स फट जाने के कारण खून निकलने लगता है। अगर कुछ चम्मच से ज्यादा खून की मात्रा निकलती है तो आपको तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए। डॉक्टर ही आपको सही कारण और इस समस्या का इलाज बता सकते हैं।
#Mucus