Budget 2022: डिफेंस सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान। Budget 2022 Highlights। Defense Budget 2022।
#Budget2022 #DefenseBudget2022 #NirmalaSitharaman
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सदन में देश का आम बजट पेश कया. इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए. इसके साथ ही इस बजट भाषण के दौरान डिफेंस इंपोर्ट को कम करने का लक्ष्य रखा गया है. आने वाले समय से रक्षा खरीद के लिए 65% कैपेक्स घरेलू कंपनियों के लिए होगा.