Akhilesh Yadav और SP Singh Baghel कितनी संपत्ति के मालिक हैं, करहल में होगा टक्कर का मुकाबला

2022-02-01 2,648

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच शह और मात का खेल लगातार चल रहा है....बिना प्रचार के करहल विधानसभा सीट से जीत का दावा ठोक रहे अखिलेश यादव के लिए बीजेपी चुनौती पैदा कर दी है....बीजेपी ने करहल में अखिलेश के मुकाबले केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को टिकट दिया है....करहल मैनपुरी जिले में है ये वो इलाका जिससे बघेल का पुराना रिश्ता है....बघेल ने राजनीति की शुरुआत सपा के साथ की थी...वो मुलायम सिंह का जिम्मा भी संभाल चुके हैं

Videos similaires