शो 'भाभी जी घर पर हैं' की गोरी मैम की हुई ऐसी हालत, फैंस देख कर हुए खुश

2022-02-01 2

'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai)शो चर्चित शो में से एक है. इस शो के हर एक किरदार ने खास पहचान बनाई है. चाहे वो अंगूरी भाभी हो या फिर तिवारी जी की गोरी मैम. दर्शक शो के सभी किरदारों को दिल खोलकर प्यार देते हैं. वहीं एक्ट्रेस नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) भी शो की जान बन गई हैं. एक्ट्रेस का एक शानदार  वीडियो तेजी वायरल हुआ है. जिसके सामने आने के बाद किसी की भी हंसी छूट जाएगी.
#BhabijiGharParHai #NehhaPendse #Bollywood