UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों चुनाव प्रचार में है...राज्य के सभी सीटों पर वह मतदता संवाद कर रहे हैं.....इस दौरान वह अपने राजनीतिक विरोधियों पर जमकर हमला बोल रहे है....इस बार भी उन्होंने तुष्टिकरण और कब्रिस्तान का मुद्दा उठाया है...तो आगरा में एक सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश पर जोरदार हमला बोला है...योगी ने कहा कि.... 'नाम समाजवादी और सोच परिवारवादी और काम दंगावादी', यही इनकी पहचान है.....