Union Budget 2022 : भारत के आम आदमी का उम्मीदों वाला बजट

2022-01-31 104

कोविड-19 महामारी (covid-19 epidemic) की तीसरी लहर और विधानसभा चुनावों (assembly elections) के बीच 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2022 (Union Budget 2022) पेश होने जा रहा है, ऐसे में आम आदमी को इस बजट से कई उम्मीदें हैं. बजट 2022 (Union Budget 2022) में विधानसभा चुनावों (assembly elections) के चलते मतदाताओं (Voters) को खुश करने के लिए लोकलुभावन उपाय किए जा सकते हैं. कोरोना वायरस (corona virus) के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) और बढ़ती महंगाई के बीच अर्थव्यवस्था को सपोर्ट देने के लिए सरकार (Modi Goverment) द्वारा बजट 2022 (Union Budget 2022) में जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए. ऐसे समय में एक संतुलित बजट तैयार करना वित्त मंत्री (Finance Minister Sita Raman) के लिए निश्चित रूप से एक कठिन कार्य है. आम आदमी को बजट 2022 के ज़रिए टैक्स में राहत और बचत में बढ़ोतरी की उम्मीद है. अगामी विधानसभा चुनावों (assembly elections) के बीच सरकार आम आदमी को हल्के में नहीं लेगी. आइए देखते हैं कि एक आम आदमी को बजट 2022 से क्या-क्या उम्मीदें हैं.

Videos similaires