Mauni Amavasya 2022 : मौनी अमावस्या पर पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए जरूर करें ये उपाय । Boldsky

2022-01-31 787

इस साल मौनी अमावस्या 01 फरवरी दिन मंगलवार को है. माघ माह की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं. इसे माघी अमावस्या भी कहा जाता है. मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान और दान करने से पाप मिटते हैं और कष्टों से मुक्ति मिलती है. अमावस्या के दिन पितृ दोष से मुक्ति के लिए भी उपाय किए जाते हैं. इस दिन आप पितरों को प्रसन्न करके पितृ दोष को दूर कर सकते हैं. जिन लोगों पर पितृ दोष होता है, उनकी उन्नति नहीं हो पाती है, परिवार में सुख, शांति और संतान का अभाव झेलना पड़ता है. वंश वृद्धि में समस्याएं आती हैं. जब पितरों के निमित्त श्राद्ध कर्म नहीं किए जाते हैं और श्राद्ध पक्ष में उनका निरादर करते हैं, तो पितर नाराज होकर श्राप देते हैं, जिससे पितृ दोष लगता है. ऐसी धार्मिक मान्यता है. आइए जानते हैं कि मौनी अमावस्या को पितृ दोष से मुक्ति के लिए क्या आसान उपाय कर सकते हैं?

This year Mauni Amavasya is on Tuesday, February 01. Amavasya of Magha month is called Mauni Amavasya. It is also called Maghi Amavasya. By bathing in the Ganges and donating on the day of Mauni Amavasya, sins are erased and one gets freedom from sufferings. Measures are also taken on the day of Amavasya to get rid of Pitra Dosh. On this day you can remove Pitra Dosh by pleasing the ancestors. People who have Pitra Dosh, they are not able to progress, they have to face the lack of happiness, peace and children in the family. Problems arise in progeny growth. When Shradh rituals are not performed for the sake of ancestors and they are disrespected during Shradh Paksha, then the ancestors get angry and curse, which causes Pitra Dosh. Such is the religious belief. Let us know what easy measures can be taken to get rid of Pitra Dosh on Mauni Amavasya?

#MauniAmavasya2022 #PitraDoshUpaay

Videos similaires